खुशहाल देशों की सूची में पाकिस्तान और नेपाल से भी नीचे भारत





सर्वाधिक खुशहाल देशों की वैश्विक सूची में भारत 122वें पायदान पर है, जबकि आतंकवाद से त्रस्त पाकिस्तान और गरीबी से जूझ रहे नेपाल इस सूचकांक में भारत से बेहतर स्थिति में हैं । 

सोमवार संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी की ओर से दि वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्टजारी की गई है  जिसके अनुसार, भारत 122वें पायदान पर आ गया है, भारत पिछले साल के 118वें स्थान पर था । इस लिस्ट के मुताबिक भारतीयों से कई गुना ज्यादा खुश पाकिस्तानी हैं । तमाम सारे संकटों से जूझ रहा अफगानिस्तान 141वें स्थान पर हैमध्यअफ्रीकी गणराज्य अंतिम पायदान पर है

  • विश्व खुशहाली सूचकांक में नार्व पहले स्थान पर
  • डेनमार्क, स्विटजरलैंड, आइसलैंड, और फिनलैंड शीर्ष पांच देशों में
  • सीरिया का स्थान 155 देशों में 152वां है
  • मध्यअफ्रीकी गणराज्य का स्थान 155वां है

ओस्लो  सिटी 

ओस्लो  सिटी 


नार्व पिछले वर्ष की विश्व खुशहाली रिपोर्ट में चौथे स्थान पर था, लेकिन इस बार वह तमाम स्तरों पर सुधार करते हुए शीर्ष स्थान पर पहुंच गया इनमें देखभाल, निर्णय लेने की आजादी,  मिलनसारता ,ईमानदारी, स्वास्थ्य,अच्छे शासन और आय के स्तर को आधार बनाया गया

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन सार्क के आठ देशों में पाकिस्तान 80वें स्थान परभूटान 97वें,नेपाल 99वें, बांग्लादेश 110वें और श्रीलंका 120वें स्थान पर है. मालदीव को विश्व खुशहाली रिपोर्ट में जगह ही नहीं मिल पाई है इस बार नार्वे ने डेनमार्क को ढकेलते हुए दुनिया के सर्वाधिक खुशहाल देशों में पहले स्थान पर पहुंच गया है

विश्व खुशहाली रिपोर्ट में जिन कारकों से 155 देशों को मापा गया, उनमें प्रमुख हैं गैरबराबरी, जीवन प्रत्याशा, प्रति व्यक्ति जीडीपी, लोक विश्वास और सामाजिक समर्थन

No comments:

This blog and its content is copyright©2018-2019 goridingthewaves.blogspot.in. All rights reserved. Theme images by konradlew. Powered by Blogger.